समितियों व पीसीएफ गोदामों पर उर्वरक नहीं मिलने से किसान परेशान, निजी दुकानों से महंगे दामों पर उर्वरक खरीदने को मजबूर

112

Daktimes News Kushinagar: खरीफ फसलों की बुवाई, धान की रोपाई और गन्ने की फसल में उर्वरक डालने के लिये किसानों को उर्वरक नही मिल पा रहा है। किसान निजी दुकानों से महंगे दामों पर उर्वरक खरीदने को मजबूर हैं। क्षेत्र की समितियों और पीसीएफ केंद्र पर यूरिया व डीएपी नहीं है। उर्वरक न होने से केंद्र प्रभारी गोदाम बंद कर फरार चल रहे हैं। क्षेत्र के भड़सरखास,बड़हरा, बोदरवार, महुअवां खुर्द, बंसतपुर, सहित विकास खंड के अन्दर संचालित पीसीएफ उर्वरक केंन्द्रों का किसान चक़्कर लगा रहे हैं। किसान धान की रोपाई व गन्ना में खाद डालने के लिये बाजार के निजी दुकानों से मनमाने दाम पर उर्वरक खरीदने को विवश हैं। क्षेत्र के कारीतीन, सुधियानी, भड़सर खास, सोमली, पेमली,घोघरा, महुअवां खुर्द, जगदीशपुर, बरडिहा,जमुनी बरवां, मुण्डेरा, अमडिहा, भलुही, गंगराई, पकड़ी, मुजडिहा, मछागर, घुरहूपुर, कुन्दर, अगया, अवरही कृतपुरा आदि गावों के प्रेमचंद, ग्राम प्रधान विशुनपुरा सुनील गुप्ता, राधेश्याम यादव, रमेश सिंह, भानुप्रताप सिंह, लालजी यादव, रविन्नि रविन्द्र, रमाशंकर, पौहारी, लल्लन यादव, रामअवध प्रजापति आदि दर्जनों किसानों ने बताया हफ्तों से पीसीएफ तथा सरकार द्वारा संचालित विकास खण्ड कप्तानगंज के उपरोक्त उर्वरक केंन्द्रो का हम लोग चक्कर लगा रहे है। खाद गोदामों व समितियों पर उर्वरक नही हैं। किसान इधर से उधर चक्कर लगाने को मजबूर है। थक हार कर बाजार से महंगे दर पर उर्वरक लेना पड़ रहा है। किसानों ने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से समितियों व पीसीएफ केंद्र पर शीघ्र ही यूरिया व डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की है। जिससे किसान समय से अपने फसलों की बुवाई व रोपाई कर सकें।