खड्डा : राशन की कालाबाजारी में कोटेदार के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज

231

Daktimes News Khadda Kushinagar: जनपद कुशीनगर के विकास खंड खड्डा के ग्रामसभा हथिया के उचित दर विक्रेता कोटेदार पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम -2013 अंतर्गत पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों हेतु आवंटित खाद्यान्न के निः शुल्क वितरण में गंभीर अनियमितताएं/सरकारी राशन की कालाबाजारी के मामले में कोटेदार के विरुद्ध धारा 3/7 के अंतर्गत थाना खड्डा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूर्ति निरीक्षक ने यह कार्रवाई की है। कोटेदार पर आरोप है कि उसने खाद्यान्न की कालाबाजारी की है और कार्ड धारकों को उनका हक नहीं दिया।