डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ।
दिनाँक 18/11/2023 दिन शनिवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल व मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में तहसील कप्तानगंज के सभगार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आए हुए फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निस्तारण किया गया तथा अवशेष प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उपलब्ध करा दिये गए ।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आपसी लड़ाई झगड़े, मारपीट के मामलों में पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत किये जायें। भू-माफियाओं / पेपरों में हेराफेरी कर के बैनामा कराने वालों के सम्बन्ध में भी कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, तथा थाना दिवस में प्राप्त आवेदनों के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश सभी संबंधित को दिए गए। किसी भी प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही लिखने से काम नही चलेगा बल्कि मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित करना होगा। आईजीआर एस के प्रकरणों का निस्तारण में प्रदेश में दूसरा स्थान कुशीनगर के आने पर वधाई देते हुए सभी को प्रत्येक दिन सुबह शाम आइजीआरएस पर नजर बनाए रखने सहित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की हिदायत दी। डीएम ने सीएम डैश बोर्ड की रैंकिंग के सम्बन्ध में भी सभी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में सभी पहलुओं की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि खनन के मामलों सहित अन्य गम्भीर मामलों पर विशेष ध्यान दें,मुकदमा पंजीकृत करें, तथा राजस्व विभाग के साथ मिल कर आवेदनों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करें ताकि जनता का विश्वास कायम रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 34 शिकायतीं पत्र आए जिसमे गुण दोष के आधार पर कुल 05 प्रकरणों राजस्व के मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया अवशेष को सम्बन्धित अधिकारी को इस निर्देश के साथ सौंपा गया कि निर्धारित समय सीमा अंतर्गत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ सुरेश पटरिया, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी कप्तानगंज, डीसी मनरेगा ,डीएसओ ,डीपीआरओ ,बीएसए सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष गण उपस्थित रहे।