खड्डा : आबकारी विभाग के संरक्षण में ऊंची कीमत व समय के विपरित धड़ल्ले से बिक रही है देशी शराब

467

डाक टाइम्स समाचार पत्र खड्डा/कुशीनगर ।
खड्डा नगर में देशी शराब की दुकान पर तय मूल्य से अधिक कीमत पर देशी शराब बेची जा रही है सरकार के सख्त हिदायतों के बावजूद खड्डा नगर के सुभाष चौक पर स्थित देशी शराब की दुकान भट्टी नंबर 02 पर शराब बिक्री समय से पहले व प्रिंट रेट से अधिक

कीमत पर शराब बेची जा रही है और अधिक कीमत पर बिकने के बावजूद आबकारी विभाग मौन है। शराब के शौकीनों ने बताया कि खड्डा नगर के सुभाष चौक पर स्थित देशी शराब की दुकान भट्टी नंबर 02 पर देशी शराब पर प्रिंट रेट से 10-15 रुपए अधिक कीमत ली जा रही है। तो वहीं अधिक कीमत पर शराब बेचने के

खिलाफ शिकायत के लिए जारी नम्बर भी शराब दुकान से हटा दिए गए है। अब धड़ल्ले से ऊंचे कीमत पर देशी शराब बेची जा रही है। सेल्समैन के हौसले इतने बुलंद है की खरीदारी करने आए ग्राहकों से तू-तू मैं-मै करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन मूल्य को लेकर ग्राहकों से सेल्समैन उलझ जा रहे हैं और मारपीट की नौबत आ जाती है। आबकारी विभाग के संरक्षण में समय के विपरित और प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर देशी शराब बेची जा रहीं है, अतिरिक्त वसूली सेल्समैन के साथ साथ उच्च अधिकारियो की मिलीभगत से की जा रहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here