विभिन्न वि0ख0 में किया जाएगा किसान गोष्ठी / मेले का आयोजन

152

डाक टाइम्स समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
उपकृषि निदेशक ने बताया कि जनपद के सभी किसान भाइयों के लिए कृषि उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए किसान गोष्ठी / मेले का आयोजन निम्न कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया गया है। विकास खण्ड मुख्यालय सुकरौली, हाटा,फाजिलनगर में 20/09/2023 को , विकास खंड कसया में राजकीय कृषि बीज भंडार पर 20/09/2023 को, विकास खंड मुख्यालय तमकुही राज, सेवरही,दुदही पर 21/09/2023 को, विकास खंड पडरौना में राजकीय कृषि बीज भंडार पर 21/09/2023 को, विकास खंड मुख्यालय विशुनपुरा, नेबुआ नौरंगिया, खड्डा पर 22/09/2023 को, विकास खंड मुख्यालय रामकोला , कप्तानगंज, मोतीचक पर 23/09/2023 को कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि उपरोक्त गोष्ठियों / मेलों में विकास खण्ड स्तरीय किसान गोष्ठी / कृषि निवेश मेला में कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों द्वारा नवीनतम तकनीको एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। सभी कृषक बन्धु मेले में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here