- डीएम की अध्यक्षता में तहसील खडडा सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन
- कुल 59 शिकायती प्रार्थना पत्र हुए प्राप्त, जिसमे से 08 का मौके पर हुआ निस्तारण
- हम सभी का दायित्व है कि समस्याओं का समाधान करायें-डीएम
- यह सुनिश्चित करें कि जो व्यक्ति आप तक पहुंच गया उसे कहीं और न जाना पड़े-डीएम
डाक टाइम्स समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य समस्याओं का समाधान विश्वसनीय ढंग से हो,ताकि शिकायत कर्ता को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े।हम सभी के अंदर आवेदनकर्ता के प्रति सम्मान की भावना व संवेदनशीलता होनी चाहिए। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज तहसील खडडा सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये उक्त बातें कही। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा जनता की समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अपने विभाग से सम्बंधित आवेदन पत्र आज ही प्राप्त कर लें, तथा बेहतर होगा कि आज सभी अधिकारी गण इस क्षेत्र में आये हैं तो मामले का स्थलीय निरीक्षण कर आज ही निस्तारण करने का प्रयास करें, ताकि शिकायतकर्ता का आपके प्रति/विभाग के प्रति विश्वास बढ़े जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे मामले जिनके निस्तारण
में व्यवधान हो ऐसे मामलों के सम्बन्ध में अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं, तथा दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करें, किसी भी मामले में जबरदस्ती ना करें। हम लोगों को शिकायतों का संजीदगी, शालीनता से लेना चाहिये। हमारे पास जो भी आता है पीड़ित ही आता है हम सभी जनता का सेवक है इस लिए शिकायत कर्ता के प्रति सम्मान रखें।उन्होंने कहा कि प्रयास यह हो कि कोई भी फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर कही न भटके। उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण आज नहीं हो सका है उनका एक सप्ताह के अंदर शासन की मंशानुसार गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो समस्याएं जिस स्तर की हैं उनका समाधान उसी स्तर पर सुनिश्चित किया जाए, तथा मामले के निस्तारण पश्चात शिकायत कर्ता से बात कर जानकारी लें कि संतुष्ट है कि नही।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस विभाग से जुडे मामलों की सुनवायी की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी सन्दर्भाे का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 59 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व विभाग के पुलिस विभाग, विकास विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभाग के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 08 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। अवशेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा गया। इस अवसर पर तोरिया की मिनी किट का वितरण जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार एवं जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर मेनका द्वारा 07 कृषकों में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी खडडा आशुतोष कुमार, डीडीओ कल्पना मिश्र, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, उप निदेशक कृषि आशीष कुमार, डीएसओ दिलीप कुमार, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, डीआईओएस रविन्द्र कुमार, बीएसए राम जियावन मौर्य, सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष गण उपस्थित रहे ।