कप्तानगंज:- ग्राम प्रधान पद हेतु उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, मतदान देने में महिलाओं व बुजुर्गों में दिखा उत्साह

145

डाक टाइम्स समाचार पत्र तहसील प्रभारी गौतम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
विकासखण्ड कप्तानगंज के ग्राम सभा रामपुर चौबे के ग्राम प्रधान पद हेतु उपचुनाव मतदान बुद्धवार को शान्ति पूर्वक आलाधिकारियों की देख रेख में सम्पन्न हो गया। इस दौरान मतदान हेतु कुल चार बुथ क्रम संख्या 166,167,168,169 बनाए गये थे । बुथ संख्या 167 व 168 में महिलाओं का काफी उत्साह दिखा। उपचुनाव हेतु मतदान कार्यक्रम अपने निर्धारित समय

से प्रारम्भ होकर शायं 5 बजे तक चलता रहा । कुल चारों बुथ मिलाकर 2566 मतदाता थे । जिसके सापेक्ष में कुल 1456 मत पोल हुए । यह उपचुनाव चौकी प्रभारी मंसूरगंज राहुल कुमार सिंह की देखरेख व मतदान के दौरान समय समय पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व आलाधिकारी व पुलिस बल साथ मौके पर पहुंचकर कर जायजा लेते रहे । चुनाव में कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहें है । जिनकी भाग्य अब मतदान पेटी में बंद है जिसकी मतगणना 8 सितम्बर को होना है। लोगों ने कहा कि हमने एक अच्छे प्रत्याशी का चयन हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here