शिक्षाविद पवन दूबे द्वारा सिलाई कढ़ाई में प्रशिक्षित छात्रा काजल साहनी के लिए बहिनी काजल टेलरिंग शाप एवं प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कराया गया

21

Daktimes News कुशीनगर जनपद के ग्राम सभा खानू छपरा में समाजसेवी एवं शिक्षाविद् पवन दूबे द्वारा सिलाई कढ़ाई में प्रशिक्षित छात्रा काजल साहनी हेतु बहिनी काजल टेलरिंग शाप एवं प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कराया गया। बहिनी काजल सिलाई-कढ़ाई एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन पूर्व प्रधान इंद्रजीत ने किया। शिक्षाविद पवन दूबे ने कहा कि राष्ट्र के समग्र विकास के लिए महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन हेतु तत्पर होना होगा। अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि बेटियों की आत्मनिर्भरता हेतु यह अभियान निरंतर जारी है। बहिनी काजल टेलरिंग शॉप एवं प्रशिक्षण केंद्र हेतु पवन दूबे द्वारा सिलाई मशीन,प्रेस एवं विभिन्न प्रकार के संबंधित उपकरण उपलब्ध कराए गए। यह टेलरिंग शॉप महिलाओं को इस कला में प्रशिक्षित भी करेगा। इस अवसर पर व्यास साहनी,अमित पाण्डेय,लक्ष्मण,पारस साहनी,नीतीश साहनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।