Daktimes News : कुशीनगर के कप्तानगंज क्षेत्र अंतर्गत बोदरवार पुलिस चौकी में एक नए फरियादी कक्ष का निर्माण किया गया है। दिनाँक 23 जून 2025 दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने इस नए फरियादी कक्ष का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में एसपी मिश्र ने कहा कि जनपद में अपराध रोकने के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं, पुलिस की सक्रियता से अपराध में कमी आई है। नए फरियादी कक्ष से लोगों को गर्मी और सर्दी से राहत मिलेगी और उनके समस्याओं के निस्तारण में मदद मिलेगी। यह कक्ष पुलिस कर्मियों के निजी स्रोतों और जन सहयोग से बनाया गया है। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक चंद्रभूषण प्रजापति और चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार की सराहना की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि वे जन भावनाओं के अनुरूप काम करें और फरियादियों की समस्याओं का तुरंत समाधान करें। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाह पुलिस कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता के समस्याओं का ईमानदारी से पारदर्शिता के निस्तारण किया जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह, ग्राम प्रधान राजकमल मद्धेशिया, दुर्गेश कन्नौजिया समेत पुलिस कर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।