बनकटा बड़ी नहर में युवक का शव मिलने से मची सनसनी

84

Daktimes News Kushinagar: कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बनकटा बड़ी नहर में साइफन के पास एक युवक का पानी में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के दोनों पैर में काला धागा, एक हाथ में काला तथा दूसरें हाथ में लाल धागा का रक्षासूत्र बंधा है । प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज चन्द्रभूषण प्रजापति ने बताया शव की शिनाख्त करने की कोशिश की गई है । मगर पहचान नही हो सकी है। शव कही दूर से बहकर आया प्रतीत हो रहा है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।