श्री श्री शतचंडी महायज्ञ कलश यात्रा का निकला जुलूस

151

Daktimes News Kushinagar: विकास खण्ड रामकोला के ग्राम दिउलीया मनिया छपरा भरपटिया में सकुशल पूर्वक कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। जिसमें आयोजक कर्ता वीरेंद्र शर्मा (पुजारी) आचार्य श्री वशिष्ठ, और प्रवचन कर्ता जय सिंह महराज, एवं रामलीला मंचन मुख्य सहयोगी विजय कुशवाहा (भरपटिया) अवधेश कुशवाहा, जंगली शर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, सुमित मद्धेशिया, भूखल गुप्ता, उदयभान पाण्डेय, रामबदन कुशवाहा, रवि शर्मा, राजेश राय, मनीष गुप्त आदि लोग और सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और लड़कियां कलश यात्रा में शामिल रही।