आरपीआईसी कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस चैंपियन रहा, विधायक ने किया पुरस्कृत

98

डाक टाइम्स न्यूज खड्डा कुशीनगर ।

आर.पी.आई.सी. कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के क्रम में आज सभी खेलों को मिलाकर ग्रीन हाउस सर्वाधिक स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। ग्रीन हाउस के 16 स्वर्ण पदक,10 रजत पदक,7 कांस्य पदक कुल 33 पदक, दूसरे स्थान पर रेड हाउस 15 स्वर्ण पदक,9 रजत पदक,16 कांस्य पदक कुल 40 पदक,तीसरे स्थान पर एलो हाउस 13 स्वर्ण,13 रजत पदक,12 कांस्य पदक,कुल 38 पदक,चौथे स्थान पर ब्लू हाउस 12 स्वर्ण पदक,20 रजत पदक,4 कांस्य पदक,कुल 36 रहा। खेल में बैटमिंटन बालिका वर्ग श्रेणी-बी.प्रथम स्थान जुबैदा खातून ब्लू हाउस, द्वितीय स्थान रानी सिंह ग्रीन हाउस,टग ऑफ वार बालिका वर्ग श्रेणी-ए.प्रथम स्थान एलो हाउस, द्वितीय स्थान रेड हाउस, श्रेणी-बी.प्रथम स्थान ब्लू हाउस, द्वितीय स्थान रेड हाउस,टग ऑफ वार बालक वर्ग श्रेणी-ए.प्रथम स्थान रेड हाउस, द्वितीय स्थान ग्रीन हाउस, श्रेणी-बी.प्रथम स्थान ब्लू हाउस, द्वितीय स्थान एलो हाउस, सबसे शानदार मुकाबला

बेटलिफ्टिंग में हुआ जिसमें चारों हाउस के खिलाड़ियों के द्वारा एक समान भार उठाया गया जिस कारण से चारो खिलाड़ियों को संयुक्त रुप से विजेता घोषित किया गया। मुख्य अतिथि खड्डा के विधायक विवेकानन्द पांडे द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल दिया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि खड्डा के नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश्वर वर्मा व निलेश मिश्रा पुरस्कार वितरण में शामिल रहे। इसी के साथ अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में विद्यालय के टॉप तीन विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में प्रथम स्थान आलोक कुशवाहा कक्षा आठ के विद्यार्थी का रहा

जिसने 98.39 प्रतिशत अंक प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर गुलशन यादव कक्षा नौ का छात्र रहा जिसने 96.25 प्रतिशत, तृतीय स्थान अंकिता कुशवाहा कक्षा आठ का रहा जिसने 95.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इन विद्यार्थियों के अलावा प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी मुख्य अतिथि जी के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।जिसमें-कक्षा एक की स्वाती सिंह 93.75 प्रतिशत,कक्षा-दो में पवन 91.04 प्रतिशत,कक्षा तीन में एंजल मधुप 88.54 प्रतिशत,कक्षा चार में दिप्ती तुल्स्यान 88.75 प्रतिशत,कक्षा पॉंच में पलक जायसवाल 80 प्रतिशत,कक्षा छ: में शौर्य चित्रांस 86.96 प्रतिशत,कक्षा सात में आलोक कुशवाहा 98.39 प्रतिशत, कक्षा आठ अंकिता कुशवाहा 95.17 प्रतिशत,कक्षा नौ में गुलशन यादव 96.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।सभी बच्चें मेडल पाकर बहुत खुश थे। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नीरज तिवारी ,सह प्रबंधक धीरज तिवारी ,प्रधानाचार्य एस.बी.सिंह, विजय शंकर मिश्रा,सुनिल पाण्डेय,रवीश मिश्रा,शुभम मोदनवाल, अभिषेक शर्मा पी टी आई,संजीव कुमार, सोमनाथ कसौधन,सरवर, चंद्रेश चौधरी, राहुल जयसवाल, चंद्रभान यादव,अरुन,जोखू प्रसाद, भानुप्रताप सिंह, अभिषेक रौनियार, अंकुर,मंगल,रागिनी चौबे,अनुपमा सिंह,शिवांगी केसरी,खुश्बू रौनियार,रेशु राय,सूरभी सरकार, शालिनी सिंह,प्रियंका श्रीवास्तव,दिव्यांशी केडिया, सरिता शर्मा खुशी राय,प्राचिता शर्मा,खेल को कराने में अपना योगदान दिए। इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सभी खेल सम्पन्न हो गए हैं। बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए कल सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए पुरस्कार पाकर सभी खिलाड़ी अपने-आप को गौरवांवित महसूस कर रहे थे।इस प्रथम खेल आयोजन से बच्चों में खुशी का माहौल दिखाई दिया।