डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 5.0 के विशेष अभियान के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला प्रोबेशन कार्यालय, कुशीनगर द्वारा आज दिन सोमवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय रविन्द्रनगर घूस, कुशीनगर में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे डॉ० एच०एस० राय, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, संयुक्त जिला चिकित्सालय, रविन्द्रनगर घूस, विनय कुमार
जिला प्रोबेशन अधिकारी, की अध्यक्षता में 03 दिवस पूर्व तक जन्म ली नवजात कन्याओं का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान 23 नवजात कन्याओं की माताओं वन्दना देवी पत्नी दिनेश कुमार, मनिषा गोंड पत्नी हरिनारायण, अंजली देवी पत्नी मनोज प्रसाद, मैरून निशा पत्नी शमसुद्दीन, साधना शर्मा पत्नी गोविन्द शर्मा, पूजा सिंह पत्नी मदन सिंह, ज्योति सिंह पत्नी दीपक सिंह, किरन पत्नी हरिवंश गौंड़, सपना पत्नी केवलशनि, गीता देवी पत्नी राजेश, गुड़िया देवी पत्नी संजय चौहान, रंजना पत्नी विजय यादव, जरीना खातून पत्नी एजाज अंसारी, सावित्री कुशवाहा पत्नी विनोद कुशवाहा, नाजिया खातून पत्नी आश मोहम्मद, साजिदा खातून पत्नी एदसन, मनिषा सिंह पत्नी पुष्पेन्द्र सिंह, प्रियंका दूबे पत्नी अर्पित दूबे, गुलशन खातून पत्नी इमामुद्दीन, सहाना खातून पत्नी मोहम्मद अली, पूनम गुप्ता पत्नी गिरिजेश, सहवून पत्नी खुसबुद्दीन, गीता देवी पत्नी काशी प्रसाद को मिष्ठान, अंगवस्त्र, बेबी किट, हल्दी पैकेट, गुड़िया, चाकलेट इत्यादि उपहार प्रदान किया गया। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यंमत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पांसरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, चाइल्ड हेल्प लाइन (1098), वन स्टॉप सेन्टर (181), वुमेन हेल्पलाइन (1090), 112, 108, 102 इत्यादि की जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित की गयी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नवजात कन्याओं की माताओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का फार्म भरने एवं इस हेतु आवश्यक अभिलेख इत्यादि के बारे में बताते हुए पात्र कन्याओं का फार्म भरवाने हेतु अनुरोध किया गया। इस अवसर पर राजकुमारी स्टॉप नर्स हेड, अभिषेक कुमार सिंह, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड हेल्प लाइन (1098), रीता यादव, सेन्टर मैनेजर वन स्टॉप सेन्टर, सुनिता पाण्डेय, केस वर्कर, चाइल्ड हेल्प लाइन, गंगाधर मिश्रा वन स्टॉप सेन्टर के साथ-साथ नवजात कन्याओं के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।