राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष 16 दिसंबर को करेंगी जनसुनवाई

121

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि श्रीमती चारू चौधरी उपाध्यक्ष, उ०प्र० राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जनपद कुशीनगर मे दिनाँक 16.12.2024 दिन सोमवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे आगमन होना है। जिसमें महिला उत्पीडन की घटनाओं की समीक्षा / महिला जनसुनवाई / निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में दिनाँक 16.12.2024 दिन सोमवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे पूर्वान्ह महिला जनसुनवाई की जानी है। जिला प्रवेशन अधिकारी ने बताया कि श्रीमती चारू चौधरी उपाध्यक्ष उ०प्र० राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक दिनांक 16.12.2024 को समय 11:30 बजे पूर्वान्ह एवं महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार कुशीनगर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पीड़ित महिलाएँ अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपनी समस्या का समाधान करा सकती है।