डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश पटारियां ने प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण उ0 प्र0 द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अवगत कराया है कि दिनांक 20 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। तत्क्रम में उन्होंने समस्त को निर्देशित किया है कि योजनान्तर्गत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड से संतृप्त करने हेतु आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जाएगा, जिसमे निम्न गतिविधियाँ संचालित की जाएगी। समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वार आपके द्वार आयुष्मान योजनान्तर्गत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड से संतृप्त किए जाने हेतु आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जाना है। जिसमे दिये सूची में छूटे हुए लाभार्थियों के घर घर भ्रमण के दौरान गोल्डेन कार्ड बनाया जाना है। आयुष्मान चौपाल एवं आयुष्मान सभा का आयोजन समस्त आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के प्रधान / पंच सदस्य से योजना के लाभार्थीयों एवं आम जनमानस को आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के विषय में जागरूक करना है। समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कार्य क्षेत्र में कराएं। आयुष्मान भारत साइकिल एवं मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन ब्लॉक/ग्राम पंचायत स्तर पर उक्त योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सुविधानुसार साइकिल एवं मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन किया जाए । विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक के विद्यालयों मे प्रतियोगिता का आयोजन विषयों 5 पर किया जाना है- जिसके अंतर्गत देश हो रहा आयुष्मान । घर-घर आयुष्मान हर घर आयुष्मान | आयुष्मान भारत ने बदली ग्रामीण भारत की तस्वीर । आयुष्मान भारत विकसित भारत की आधारशिला | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन | स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुँच में प्रौधोगिकी का योगदान । स्वास्थ्य दौड़ का आयोजन ब्लॉक स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य हेतु सुविधानुसार दौड़ का आयोजन किया जाए। हैशटैग ब्लॉक स्तर पर आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान योजनांतगर्त निर्मित और प्रचारित किसी भी रचनात्मक। पोस्ट, आई० ई० सी० सामग्री में दिए गए हैशटैग का उपयोग किया जाए। #6 years of PMJAY, # 3 years of ABDM, टैग लाइन ब्लॉक स्तर पर आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान योजनांगर्त उपयोग की जाने वाली सभी आई०ई० सी० सामग्रियों में दी गई टैगलाइन का उपयोग किया जाए।
AB-PMJAY
घर घर आयुष्मान, हर घर आयुष्मान (Ghar Ghar Ayushman, Har Ghar Ayushman)
देश हो रहा आयुष्मान (Desh Ho Raha Ayushman) ABDM, ABHA बनाओ अपने स्वास्थ्य रिकार्ड फोन पर पाओ (ABHA BANAO APNE HEALTH RECORDS PHONE PAR PAO) मुख्य चिकित्साधिकारी ने उक्त समस्त को निर्देशित किया है कि आयोजित होने वाले आयुष्मान पखवाड़ा से संबंधित गतिविधियों का सम्पादन करना सुनिश्चित करें एवं प्रतिदिन किए गये कार्यों की प्रगति से सायंकाल 5.00 बजे अधोहस्ताक्षरी को अवगत करावें। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी ।