खड्डा : स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार, सरकार की योजना को किया जा रहा है असफल

356

डाक टाइम्स न्यूज खड्डा कुशीनगर ।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत, गांवों में कूड़ा प्रबंधन केंद्र बनाए गए हैं और बनाये भी जा रहे हैं, इन केंद्रों पर सूखा, गीला, और प्लास्टिक कचरा अलग-अलग इकट्ठा किया जाता है। इस कचरे का इस्तेमाल खाद आदि बनाने में किया जाता है। भारत सरकार ने कूड़ा निस्तारण के लिए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत, शहरों और गांवों में सार्वजनिक स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है तो

वहीं कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड खड्डा के ग्राम पंचायत बरवारतनपुर में कई लाखों रुपये की लागत से बने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र पर एकत्रित कचरा कुड़ा इधर उधर बिखरा पड़ा है,

कचरे और कूडे को उसकी निर्धारित स्थान पर न रखकर अन्यत्र स्थानों पर बिखेर दिया गया है, और स्वच्छ भारत मिशन अभियान के लाइन में सबसे आगे खड़े होकर स्वच्छता की झूठी गवाही दी जा रहीं हैं। एक तरफ सरकार कई लाख रुपए खर्च कर गांव को सुंदर व स्वच्छ बनाने हेतु स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनाए जा रहे हैं जिससे ग्राम सभा के समस्त कूड़ा एकत्रित कर उसको अलग-अलग करके अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान की व्यवस्था हो सके तो वही संबंधित जिम्मेदार सरकार की योजनाओं पर पानी फ़ेरते हुए सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं जिससे सरकार की योजनाएं असफल नजर आ रही और लोगों में सरकार की छवि धूमिल हो रहीं है, सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले स्वच्छ भारत मिशन के साथ गांव में स्वच्छता बनी रहे लेकिन जिम्मेदार अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह होने की वजह से सरकार की योजनाओं को फेल कर रहे हैं। ग्रामसभा बरवारतनपुर में बना एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र पर जब मौके पर डाक टाइम्स न्यूज टीम पहुची तो देखा गया कि वहां पर कूड़ा, कचरा इधर-उधर अव्यवस्थित तरीके से फैला हुआ था मौके पर एक सफाई कर्मचारी मिला जब उससे बात किया गया तो उसने कहा कि ग्राम सभा से कूड़ा और कचरा लेकर वहीं फेंक दिया जाता है उसको अलग-अलग नहीं किया जाता ना ही सूखा, गीला और प्लास्टिक किसी प्रकार का कूड़ा कचरा या कर्कट अलग नहीं किया जाता। प्रबंधन केंद्र पर बने खाद के खण्डों में खाद भी नहीं बनाया जा रहा लगभग एक महीना हो गए वहां पर खाद बने हुए। इस संबंध में डाक टाइम्स न्यूज टीम ने ग्राम प्रधान संजय राव से बात किया गया तो ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्राम सभा में 14 टोला है और 15000 की आबादी है और एक सफाई कर्मचारी है एक सफाई कर्मचारी किस-किस टोले में क्या-क्या सफाई करेगी और एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र पर कौन कुड़ा कचरा अलग-अलग करेगा और कौन साफ करेगी। प्रधान ने कहा कि मेरे ग्राम सभा में सरकार का बायोगैस अभी तक बना ही नहीं कोई भी कूड़ा वाला समूह लेने को तैयार नहीं है, प्रधान ने कहा कि हमने इसकी जानकारी मौखिक रूप से ब्लॉक के सभी अधिकारियों को देकर उपरोक्त समस्या से अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।