परमार सेवा संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश के माध्यम द्वारा पृथ्वी दिवस मनाया गया

112

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।

जनता इण्टर कालेज रामकोला कुशीनगर, उत्तर प्रदेश। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग एवं दिशा निर्देश के अनुसार परमार सेवा संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश के माध्यम द्वारा पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल 2024)को मनाया गया जिसके कार्यक्रम के अध्यक्ष एच एन राव जी मुख्य अतिथि श्री दीपक शुक्ला जी एवं कार्यक्रम वरिष्ठ अतिथि अजीत सिह जी रहे। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री एच एन राव जी ने बताया कि आज हम सब आज हम सब पृथ्वी दिवस मना रहे हैं। हर साल 22 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस पृथ्वी दिवस को पहली बार 22 अप्रैल 1970 में मनाया गया था विश्व पृथ्वी दिवस

केवल एक दिन नहीं बल्कि हमें हम सबको जिम्मेदारी है कि यह एक ऐसा अवसर है जो हर साल पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और सकारात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करना। हमें यह याद दिलाता है कि पृथ्वी की रक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। हम अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण के अनुकूल आदतों अपनाकर पृथ्वी की सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। यह दिए गए कुछ सरल उपाय है जिससे हम सब विश्व पृथ्वी दिवस में अपना योगदान दें सकते हैं