डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के कम में मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 23 अप्रैल, 2024 प्रातः 10 बजे से उदित नारायण इण्टर कालेज / उदित नारायण डिग्री कालेज, पडरौना, जनपद कुशीनगर में दिनांक 26 अप्रैल, 2024 तक कराया जायेगा। उपर्युक्तानुसार प्रथम प्रशिक्षण में दिनांक 23 व 24 अप्रैल, 2024 को 3585 पीठासीन अधिकारी तथा दिनांक 25 व 26 अप्रैल 2024 को 3585 प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रत्येक दिवस 1793 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। उक्त मतदान कार्मिकों को 102 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उदित नारायण इंटर कॉलेज के 18 कमरों तथा डिग्री कॉलेज पडरौना के 4 कमरों कुल 22 कमरों में प्रतिदिन 1793 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कल से शुरू होगा। प्रशिक्षण दो पालियों में चार दिवसों तक चलेगा । प्रथम पाली के अंतर्गत सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। कुल चार दिवसों तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 7170 मतदान कर्मियों यथा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण के अंतर्गत सभी मतदान कार्मिकों को ईवीएम, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपीएटी मशीनों से चुनाव तथा मॉकपोल संपन्न कराए जाने वाली संपूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण पीपीटी के माध्यम से 90 मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जाएगा तथा निर्वाचन के अंतर्गत आने वाली एरर तथा अन्य समस्याओं के उपायों के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। मास्टर ट्रेनरों की संख्या 102 है जिसमे 90 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रतिदिन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और 12 ट्रेनर रिजर्व में लगाए गए है। प्रशिक्षण के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी के द्वारा भरे जाने वाली सभी प्रपत्रों तथा पीठासीन डायरी के बारे तथा मिशन के सीलिंग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के अंतर्गत उन्हें पूरी चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों एवं दायित्व के बारे में विधिवत प्रशिक्षण दिया जाएगा।