डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें किलानी देवी स्मारक पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज जखिनिया खड्डा कुशीनगर के छात्र/छात्राओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया । हाईस्कूल परीक्षा में अंकित चौहान ने 91.33% अंक के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया तथा प्रिंस यादव ने 89% अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे और अंतिमा यादव ने 85•8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे है इंटरमीडिट मे रहे मोहन पटेल 88•6%प्रथम स्थान संदीम यादव 84•6%ओमकार चौहान 82 प्रतिशत पल्लवी साहनी 80•4%छात्र छात्राओ ने बेहतर प्रदर्शन किया तथा विद्यालय एंव क्षेत्र का मान बढ़ाया विद्यालय के विद्यालय के प्रबंधक श्रीनिवास यादव, दिवाकर यादव, शैलेश यादव विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप यादव, उप प्रधानचार्य आजाद अली,संगम यादव, निऱजन यादव ,अरून कुशवाहा ,शैलेश यादव रामप्रसाद, जाहिद अली ,अभिनाष पाण्डेय, विजय भारती, नूरजहा खातून, शिवांगी वर्मा, निधि मिश्रा ,प्रिति मिश्रा, रंजना सिंह, एके सिंह यादव सहित सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी ।