खड्डा : पछुआ की तेज हवा बहने से लगी भीषण आग, लगभग 70 घर जलकर हुआ राख

331

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र संवाददाता सुदामा सिंह पटेल
दिनाँक 20 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर जंगल के पिपरहिया टोला मे भीषण आग लगने के कारण लगभग 70 घर जलकर राख हो गई तो वही छह बकरियो के जलकर हुई मौत हो गई। बताते चलें जनपद कुशीनगर के थाना हनुमानगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर जंगल के पिपरिया टोला के सिवान बंधे के सटे जिंदा छपरा ग्राम सभा में करदह ग्रामसभा के बाबू विपिन बिहारी सिंह के खेत जिसमें आम का

बगीचा है उस बगीचे में फल के लिए रामनगर के पूर्व प्रधान बैज्जू रखवाली के लिए लिया था बगीचे के पत्ता ज्यादा जमीन पर गिरने के कारण बैज्जू उसे पत्ते को जलाने लगा, पछुआ की तेज हवा के कारण पूरी बगीचे में आग पकड़ लिया अचानक बगीचे के बगल में एक दवन यादव नामक व्यक्ति जो गेहूं बोया था गेहूं के खेत में भी आग पड़क ली जिससे गेहूं की फसल जलने लगा जहां कुछ ग्रामीण आग बुझाने में लग गए हवा की तेज रफ्तार के कारण लोगों ने आग पर काबू नहीं पा सके, आग बंधे से उस पार निकल गई जहां पहले

संदीप हरिजन नमक व्यक्ति के घर को अपनी आगोश में ले लिया ग्रामीणों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन हवा इतनी तेज थी की पुरी की पूरी गांव को अपने तेज लपटे में ले लिया। जिसमें ग्रामीणों ने अपने मवेशियों को खोलकर भगाने में जुट गई जिसके कारण कोई भी व्यक्ति घर के अंदर का कोई भी सामान नहीं निकाल सका और पूरे ग्राम सभा का घर का सारा सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीणों के बताने के मुताबिक 5 -6 बकरियां जल कर मर गई जहां किसी भी ग्रामीण का कोई भी समान नहीं निकल पाया और जलकर राख हो गया वहीं कुछ ग्रामीण बताएं कि हम लोगों का पैसा कौड़ी भी और गेहूं काट कर दौरी करके रखे थे जो सब जलकर राख हो गए। मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया जहां फायर ब्रिगेड आकर आग बुझाने में लग गई। वही खड्डा तहसील के तहसीलदार महेश कुमार मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की पूछताछ में जुट गए, सूचना मिलते ही खड्डा विधायक विवेकानंद पांडे भी मौके पर पहुंचकर जले हुए घरों की जायजा लिए। इस प्रकार ग्राम सभा के प्रथम ग्रामीण संदीप हरिजन घर से शुरू हुआ और बिकाऊ हरिजन एवं ओम प्रकाश साहनी के घर सहित 70 घर जलकर राख हो गई जिसमें रामविलास, सुदामा ,राम दरस ,अदालत ,भोला ,हरिनारायण,भुल्ली ,कोमल ,राजकुमार, संजय ,रामधनी ,जयकिसुन (साधु,) महातम, शिवप्रसाद,मोतीलाल, हीरालाल ,संतोष,फूलबदन, जीतन,अनिरुद्ध,बिकाऊ,साधुशरन, पप्पू,इस प्रकार लगभग 70 लोगों का घर जलकर राख हो गया