डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कप्तानगंज कुशीनगर ।
दिनाँक 08 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को विकास खण्ड मोतीचक के असना गांव में परम्परागत शिवरात्रि मेला का आयोजन किया गया। मेला में आयोजित अन्तरजनपदीय पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया । मुख्य अतिथि रामानन्द तिवारी व निवर्तमान प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने अखाड़े में पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारम्भ कराया । महाशिवरात्रि मेला में आयोजित दंगल में शिवम् सिहोरवां ने अमित मठिया, संतोष मठिया ने प्रिंस सिहोरवा, राजकपूर ने चैतू कुशीनगर, रूपनरायन ने मोहित सिहोरवां, राजबाबू मठिया ने श्याम, असना पाठक मठिया ने आदर्श, असना विष्णु ने चैतू कुशीनगर सत्यदेव ने प्रिंस को अखाड़े में पटखनी देकर बाजी अपने नाम कर ली। मोनू सिहोरवां को मजमा चैलेंज में विजई घोषित किया गया । दांव-पेच के साथ जीत हासिल का जज्बा और इसके लिए की गई जोर आजमाइश देख पूरा अखाड़ा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शैलेन्द्र कुमार चौबे ने निर्णायक की भूमिका निभाई । इस दौरान आयोजक गंगा प्रसाद चौबे, अभय मणि त्रिपाठी, गिरीजेश द्विवेदी, प्रवक्ता चन्द्र भूषण मिश्र, पूर्व प्रधान श्रीपत सिंह, मनीष कुमार, अजय श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार, टिंकू त्रिपाठी, आनन्द प्रकाश, विद्या विश्वकर्मा, नन्हे चौहान आदि लोग अखाड़े में दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे है ।