डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा/कुशीनगर ।
सरकारी अधिकारी सचिव के साथ दुर्व्यवहार करने व ज़बर्दस्ती क़ीमती सागौन का पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए सचिव ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग किया है। बताते चलें कि सहकारी गन्ना विकास समिति खड्डा कुशीनगर के सचिव प्रहलाद ने प्रभारी निरीक्षक खड्डा को एक शिकायती पत्र सौंपकर उसमें लिखा है कि सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड खड्डा कुशीनगर के परिसर में रोपित सागौन के वृक्ष को बिना अधोहस्ताक्षरी के अनुमती और बिना किसी के परमिट
के काटने लगे तथा विरोध करने पर मेरे साथ दुर्व्यवहार भी किया गया और ज़बर्दस्ती उक्त क़ीमती सागौन के पेड़ को कटवाया जा रहा है। जबकि उक्त क़ीमती वृक्ष काटवाने वाली महिला से बात करने उन्होंने बताया कि उक्त वृक्ष मेरे द्वारा बैनामा लिए गए जमीन में है। सचिव प्रहलाद ने बताया कि मेरे द्वारा तहसील खड्डा परिसर में सीमांकन/चीन्हाकन कराने हेतु पत्र प्रस्तुत किया गया है जिसमें सीमांकन/चीन्हाकन/पैमाइस पूर्ण होने के पूर्व ही उक्त क़ीमती वृक्ष को कटवाया जा रहा है। सचिव प्रहलाद ने प्रभारी निरीक्षक खड्डा को शिकायती पत्र सौंपकर यथाशीघ्र एवं दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग किया है। मौके पर पहुंची खड्डा थाने की पुलिस मामले का संज्ञान लेकर जांच पड़ताल कर रहीं है।