डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो ✍️✍️अंकित कुशवाहा
सोमवार का दिन लोगो के लिए एक अलग अनुभूति अपार खुशियों का दिन रहा। एक तरफ अयोध्या में प्रधानमंत्री के द्वारा अयोध्या राम प्रतिष्ठा के लिए मंदिर में पूजा पाठ चल रहा था, तो वही राम के भक्तो की खुशियां जनपद कुशीनगर में भी देखने को मिली ,रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कई जगह धार्मिक कार्यक्रम चलता रहा। विकास खण्ड रामकोला के नगरपंचायत रामकोला के कार्यालय में
रामायण पाठ का हुआ आयोजन रामायण पाठ में नगर पंचायत अध्यक्षा सुनीता चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शतीश चौधरी और नगर पंचायत के कर्मचारी और वहा के उपस्थित जनता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही थी। सबके चेहरे पर एक अलग सा उत्साह दिखा राम नाम का जप चारो तरफ चला। वही कप्तानगंज तहसील क्षेत्र पटखौली में काली मंदिर पर भी राम नाम का जप चलता रहा और प्रसाद बाटा गया लोगो के
बीच। मौके पर वर्तमान विधायक विधानसभा रामकोला के विनय प्रकाश गौड़ और पटखौली के निवासी नवजीत प्रताप सिंह उर्फ अंकित बाबू, सिवेंद्र प्रताप सिंह सिप्पू, मनोज कनौजिया, अनूप मिश्रा, विट्टू, राजेश्वर सिंह, और समस्त ग्रामसभा के लोग ढोल नगाड़े के साथ आज के दिन हर्षोल्लास के साथ मनाए। शाम को दीपक जला तो कही पटाखे छूट रहे थे।