कप्तानगंज : सांसद व विधायक ने किया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ

114

डाक टाइम्स समाचार पत्र कप्तानगंज कुशीनगर। दिनाँक 15/09/2023 दिन शुक्रवार को विकास खण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत देवकली उर्फ चकिया व भड़सर नरायन में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ कुशीनगर सांसद विजय दुबे व रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने किया। सांसद और विधायक का ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। इसके उपरांत ग्राम सभा देवकली उर्फ चकिया व भड़सर नरायन के ग्रामीण व महिलाओं से घर- घर घुम कर कलश में मिट्ठी अक्षत संग्रह किये। इसके उपरांत द्वैय अतिथियों ने ग्राम सभा भड़सर नरायन पहुंच कर मनरेगा से निर्मित खेल कूद मैदान का पूजन कर शिलान्यास किये तथा देवकली उर्फ चकिया के गांव में बिना बैरिया रेलवे ट्रैक को पार करते समय गम्भीर दुर्घटना को देखते हुए तथा ग्रामीणों के आग्रह पर कुशीनगर सांसद ने गम्भीरता से लेते हुए अविलंब रेलवे डीआरएम व रेल मंत्री से बात कर बैरियर लगवाने की बात कहीं। इस मौके पर सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने अपने निधि से 200 मीटर इंटरलिंकिंग सड़क का भी शिलान्यास किये। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमारी में किसानों को खेती गृहस्थी करने के लिए 6000 रूपया हर बर्ष

शिलान्यास करते सांसद विजय दुबे विधायक विनय प्रकाश व ग्राम प्रधान श्याम देव राजभर

किसानों के खाते में आ जाता है, वहीं 80प्रतिशत जनता को निःशुल्क में खाद्यान्न दी जाती है। जिससे देश में कोई भी व्यक्ति भुखा न रहे। जनपद में एक साथ चार ओवर ब्रिज का निमार्ण हो रहा है वहीं क़ृषि विश्वविद्यालय, मेडिकल कालेज का निमार्ण यह हमारी सरकार की देन है, वहीं महिलाओं को शसक्तीकरण हेतु स्व रोजगार योजनाएं चलाई जा रही है जिसे स्वत आत्म निर्भर हो सकती है। राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि हमारे विकास खण्ड के किसी भी ग्राम सभा में धन आड़े नहीं आयेगा विकास हेतु समय समय पर धन मुहैया कराई जायेगी। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि हमारी सरकार में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, के साथ साथ महिलाओं का सुरक्षा पर विशेष फोकस रहा है हमारी सरकार में विकास से संबंधित अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है।
इस अवसर पर युवा प्रधान श्याम देव राजभर , राजेश गुप्ता, आनन्द मिश्रा, संजय सिंह,राधेश्याम पासवान, हरिलाल रविन्द्र प्रसाद,आलमगीर अंसारी, राज मंगल राजभर, राजेश्वर राजभर, जनार्दन कुमार,शिव बर्धन ,राजू पासवान,राजू सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here