Daktimes News कुशीनगर। पिपराइच कप्तानगंज मार्ग पर सिंदुरिया बिशनपुर में उन्नति फिलिंग स्टेशन ( jio) पेट्रोल पंप का विधिवत उद्घाटन उमाशंकर पांडे स्टेट हेड ,अंकुर वर्मा एरिया सेल्स मैनेजर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। डाक टाइम्स न्यूज से बातचीत के दौरान श्री पांडे ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के चालू होने से आसपास के किसान राहगीर को डीजल व पेट्रोल लेने में सहूलियत होगी। पेट्रोल पंप की प्रोपराइटर अंजू लता सिंह ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के खुलने से लोगों को सुविधा मिलेगी हमारे यहां मार्केट से ₹1 पेट्रोल डीजल सस्ता मिलेगा और 24 घंटा सेवा मिलेगी। सह प्रोपराइटर रवि प्रताप सिंह ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र देकर वह माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विजय शंकर सिंह, विजयलक्ष्मी सिंह ,राधिका सिंह ,श्रेयांश पांडे ,शशांक शुक्ला एरिया मैनेजर, राम हरि ,शशि कला, रवि किशन तिवारी, सिद्धांत, जयराम सिंह सहित सैकड़ो क्षेत्रीय लोगों उपस्थित रहे।