आतंकवाद पर कठोर कार्यवाही के लिए अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

65

Daktimes News कुशीनगर जनपद के तहसील कप्तानगंज के कलेक्टर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मिर्जा एकतेदार हुसैन तथा महामंत्री उमेश कुमार दुबे सहित अन्य अधिवक्ताओं ने आक्रोशित होकर अधिवक्ता तथा जनता की सामान्य एकत्रीकरण में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर रोष प्रकट किया है। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग करने की मांग की। इस दौरान अधिवक्ता उदयभान, आशुतोष कुमार, रामप्रताप सिंह, विनोद मिश्रा, हीरा पांडेय, शैलेश प्रताप सिंह, राजन पांडेय, दीनानाथ शर्मा, अजय पाल, प्रिंस दुबे, विनोद सिंह, सतीश चंद्र गोड आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।