Daktimes News कप्तानगंज। धारा रावल प्राइवेट आईटीआई अहिरौली बाजार में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत 37 छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री बाबू नंदन सिंह रहे।विशिष्ट अतिथि विद्यालय के उप प्रबंधक डॉ गौरव सिंह और रविकांत सिंह रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की चित्र पर पुष्पअर्पित कर व दीप प्रचलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया। छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि टैबलेट के वितरण से छात्रों में तकनीकी जानकारी बढ़ेगी युवा आगे बढ़ेगा तो देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस टेबलेट के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी क्योंकि आज के परिवेश में ऑनलाइन पढ़ाई ज्यादा महत्व हो गया है। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक संरक्षक सेवानिवृत्ति एडिशनल कमिश्नर गजेंद्र बहादुर सिंह ने विद्यालय के छात्रों को तकनीकी जानकारी दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्रधानाचार्य रामसनेही सिंह, राजकुमारी सिंह ,सूरज चौरसिया, सहित छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे।