अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के विरुद्ध खोला मोर्चा, तहसीलदार कोर्ट का किया बहिष्कार

228

Daktimes News कप्तानगंज। दिनांक 23/04/2025 को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार कप्तानगंज के कार्य प्रणाली से क्षुब्ध होकर बार के अध्यक्ष मिर्जा एक्तेदार हुसैन और मंत्री उमेश कुमार दुबे के नेतृत्व में बुधवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए तहसील परिसर में जमकर प्रदर्शन किया और तहसीलदार कप्तानगंज के स्थानांतरण होने तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। बुधवार को हुई आवश्यक बैठक में अधिवक्ताओं कप्तानगंज तहसीलदार के क्रिया कलापों से क्षुब्ध होकर तहसीलदार न्यायालय कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसीलदार नियत तारीख पेशी के अंदर पत्रावलियों का मनमाने तौर पर निस्तारण कर रहे हैं।तहसीलदार कप्तानगंज द्वारा पत्रावलियों का नियम के विपरित निस्तारण किया जा रहा है। पत्रावलियों में बिना सुनवाई के और बिना अधिवक्ताओं की मौजूदगी में ही आदेश किया जा रहा है। अधिवक्ताओं ने यह निर्णय लेते हुए कहा कि जबतक तहसीलदार कप्तानगंज का स्थानांतरण नहीं हो जाता तबतक उनके न्यायालय का बहिष्कार रहेगा। इस दौरान अधिवक्ता उदयभान, आशुतोष कुमार, रामप्रताप सिंह, विनोद मिश्रा, हीरा पांडेय, शैलेश प्रताप सिंह, राजन पांडेय, दीनानाथ शर्मा, अजय पाल, प्रिंस दुबे, विनोद सिंह, सतीश चंद्र गोड आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।