कुशीनगर: अवैध गेहूं की कालाबाजारी व भंडारण करने के मामले में चला प्रशासन का चाबुक, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने पकड़ा 110 क्विंटल गेहूं

774

Daktimes News : कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के ग्रामसभा देउरवां में अवैध गेहूं का कालाबाजारी कर निजी व्यक्ति के घर में रखकर राशन की कालाबाजारी और भारी मात्रा में उसका भंडारण किया गया था। दिनाँक 22 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को क्षेत्रीय विपणन अधिकारी फरहत अफरोज ने तहसीलदार कप्तानगंज दिनेश कुमार के नेतृत्व में गठित राजस्व व पुलिस टीम के साथ देउरवां गांव में पहुंचीं जहां एक निजी व्यक्ति के घर में अवैध रूप से गेंहू की कालाबाजारी कर उसका भारी मात्रा में भंडारण कर रखा गया लगभग दो सौ बोरी गेहूँ पकड़कर पुलिस तथा मण्डी समिति को सुपुर्द किया गया। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी फरहत अफरोज सहित टीम की इस कार्यवाही में अवैध गेंहूँ का कालाबाजारी तथा भंडारण करने वाले राशन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। इस कार्यवाही में पिकप पर लदे 15 क्विंटल गेंहू तथा अवैध गोदाम में रखा 90 क्विंटल गेहूँ को अपने कब्जे में लेकर मण्डी समिति परतावल को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान मौके पर इस अवैध कालाबाजारी में लिप्त सूरज गुप्ता व शम्भू को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच   पड़ताल कर रहीं है। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी फरहत अफरोज ने डाक टाइम्स न्यूज को बताया कि गेंहू की अवैध कालाबाजारी करके उसका भंडारण करने के कारण सरकार को राजस्व की हानि होती है, तो वहीं बाजार शुल्क मानदंडों की अनदेखी भी की जाती है। जिससे संभावित रूप से अनाज की कालाबाजारी का रास्ता खुल रहा है। आज तहसीलदार कप्तानगंज दिनेश कुमार के नेतृत्व में गठित राजस्व व पुलिस टीम के साथ हमने अवैध रूप से तथा सरकारी मानक के विपरित इस अवैध गेंहूँ की कालाबाजारी तथा भंडारण करके रखे गए लगभग 110 क्विंटल गेंहू को बरामद किया गया है। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देकर उपरोक्त राशन गेहूं को मंडी समिति को सुपुर्द किया गया गया। वहीं क्षेत्रीय विपणन अधिकारी फरहत अफरोज द्वारा बहुत ही सावधानि के साथ बिना किसी को भनक लगे गेहूं की कालाबाजारी करने वालों को अवैध गेहूं के साथ पकड़ा गया है। इस कार्यवाही से राशन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। इस दौरान आशुतोष कुमार मंडी निरीक्षक परतावल, अजय राय लेखपाल देऊरवा, अंजनी कुमार हेड कांस्टेबल उपेन्द्र कुमार अजय यादव एसआई अरविन्द कुमार राय टीम के साथ शामिल रहें।