वैश्य पार्टी ने भरी हुंकार, वैश्विक स्तर पर लहराएगी पार्टी का झंडा

348

👉👉पार्टी के विचार और उद्देश्य केवल समाज सेवा – प्रोफेसर सी. पी गुप्ता

डाक टाइम्स न्यूज । आज दिनाँक 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को कुशीनगर जनपद के नगर पंचायत खड्डा में स्थित राजश्री पैलेस में वैश्य पार्टी (वंचित ऑल इंडिया शोषित यथार्थवादी पार्टी) की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है। जिसमें पार्टी के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाना तथा कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वैश्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर सी.पी गुप्ता सहित अन्य उपस्थित गणमान्य गणों द्वारा देश के राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।   इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.पी गुप्ता ने कहा कि वैश्य पार्टी के बैनर तले समाज के प्रत्येक लोगों का उत्थान करना तथा उनपर हो रहे जुल्म और अत्याचार को रोकना है। उन्होंने कहा कि यदि हम वैश्य समाज अगर आज चेता नहीं तो आने वाले समय में हमारी हालत इतनी दयनीय हो जाएगी जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते, क्योंकि आज किसी भी विभाग चाहे वो राजनीति, शिक्षा, रोजगार इत्यादि किसी में भी हम वैश्य समाज को सबसे अलग रखा जा रहा है जिसका कारण है हमारी एकता न होना, हमें बेहतर ज्ञान प्राप्त न होना। https://www.facebook.com/share/v/164iDjW6aG/  मुख्य अतिथि ने हुंकार भरते हुए कहा कि आज अगर आप सभी हम एक साथ मिलकर वैश्य पार्टी के जनहित के उद्देश्यों तथा उसकी राह पर चलने और उसके आदर्शों को अपनाते हुए वैश्विक स्तर पर अपनी एक नई पहचान बनाने का काम करें ताकि वैश्य समाज के लोगों का वर्चस्व और एकता दिखाई दें और हमें अपना अधिकार मिले। https://www.facebook.com/share/v/1FxQEU7NSj/ उन्होंने कहा कि आज भी देखा जाता है कि वैश्य समाज के लोगों का कैसे शोषण किया जाता है, कितने अत्याचार होते है, लेकिन कोई हमारी मदद करने वाला नहीं है, इसलिए हम सभी को एकजुट होकर मजबूती से अपनी वैश्य पार्टी को वैश्विक लेबल पर पुरजोर तरीके से विकास करना है, जिसकी गूंज समस्त दिग्दिगंत में सुनाई दें। पार्टी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर ए.के जायसवाल ने कहा कि हम सभी को पार्टी के उद्देश्यों और आदर्शों पर चलकर पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है ताकि वैश्य पार्टी के हुंकार की आवाज राज्य स्तर से लेकर केंद्र तथा वैश्विक लेबल पर पार्टी के सकारात्मक गुण दिखाई दें। संबोधन के क्रम में पार्टी के सदस्य अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि वास्तव में वैश्य समाज के लोगों को अब जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि वो दिन बीत गए जब वैश्य समाज के लोगों पर जुर्म और अत्याचार होता था, आज वैश्य समाज उस जुर्म और अत्याचार का अब मुहतोड़ जवाब देगा। श्री गुप्ता ने कहा कि हम सभी को अपना राजनीतिक और समाजिक चिंतन दोनों को विकसित करने है ताकि समाज के हर पहलुओं पर हम अपनी भागीदारी तय करते हुए अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़कर अपना अधिकार प्राप्त करें। आज वैश्य समाज को एक हुंकार भरने का दिन आ गया जिसकी जुंग वैश्विक स्तर पर सुनाई देगा। हमें अपने विचार के साथ साथ राजनीतिक और समाजिक चेतना को इतना मजबूत विकसित करना है जिससे हमारा भी उत्थान हो सके। हम सभी प्रत्येक स्तर पर बढ़चढ़कर बिना किसी के दबाव और डराये बिना अपनी मजबूत भागीदारी प्रस्तुत करें। संबोधन के क्रम में संतोष जायसवाल ने कहा कि हमें अपने विचार के साथ अपनी राजनीतिक और समाजिक तथा अपनी शैक्षिक योग्यता का ऐसा प्रमाण समाज में प्रस्तुत करें किसकी गूंज सम्पूर्ण वैश्विक स्तर पर सुनाई दें तथा उसका गुणगान भी हो, उन्होंने कहा कि हम सभी को नकारात्मक भाव को त्यागकर सकारात्मक ऊर्जा अपने अंदर विकसित करनी चाइये ताकि हम सभी बेहतर दिख सके। कार्यक्रम के संबोधन के क्रम में अन्य वक्ताओं ने भी पार्टी को मजबूत बनाने पार्टी का विस्तार तथा पार्टी के माध्यम से सामाजिक स्तरों पर जन सहयोग की भावना के साथ पार्टी को मजबूत बनाने तथा इसका विस्तार करने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर जायसवाल ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र गुप्ता ने किया और आगंतुकों का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया। श्री के.सी गुप्ता, श्रीकांत जायसवाल, संदीप जायसवाल ,संतोष कुमार गुप्ता ,शिबन मोदनवाल, प्रमोद जायसवाल, मनोज जायसवाल, नितेश गुप्ता उमाशंकर जायसवाल, पंकज गुप्ता, शैलेश, अनिल जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल, रामानंद, नितेश गुप्ता, सूर्य प्रताप गुप्ता, ओमप्रकाश मद्धेशिया सहित अन्य समाज हित की विचारधारा रखने वाले गणमान्य उपस्थित रहे।