डाक टाइम्स न्यूज Khadda Kushinagar: सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे के नेतृत्व में एक तरफ युवाओं को शिक्षित करने के लिए पूर्वांचल में शिक्षा की अलख जगाने के साथ साथ मेधावी युवाओं के प्रतिभा का सम्मान भी निरन्तर किया जा रहा है। प्रबन्ध निदेशक पवन दूबे द्वारा लगातार सक्रिय रहकर खड्डा परिक्षेत्र के युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने हेतु रोजगार भर्ती अभियान मेला के माध्यम से युवाओं के योग्यता अनुसार रोजगार का अवसर दिलाने का कार्य कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आज एक बार फिर सरस्वती देवी महाविद्यालय खड्डा में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस जॉब फेयर में भारत के प्रतिष्ठित ग्राहक सेवा केंद्र सेव सॉल्यूशंस की प्रदाता कंपनी सेव ग्रुप के अंतर्गत आने वाली सेव माइक्रोफाइनेंस के प्लेसमेंट सेल के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूरी हुई। इस रोजगार मेला में साक्षात्कार के आधार पर फील्ड ऑफिसर,रिलेशनशिप ऑफिसर, ब्रांच मैनेजर,ब्रांच क्रेडिट मैनेजर आदि पद हेतु 78 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 42 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अभ्यर्थियों के चयन के उपरांत काउंसलिंग में सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्थान केवल शैक्षणिक ज्ञान का केंद्र भर नहीं है बल्कि व्यावहारिक जीवन के लिए सरस्वती समूह आवश्यक कौशल, मूल्य और अवसर प्रदान करने वाला सशक्त मंच बन चुका है। आज के बदलते वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में पूर्वांचल के युवा कहाॅं है इसे उन्हें विचारना होगा। लगन, परिश्रम और रचनात्मक सोच के साथ युवा न केवल अपने परिवार की आय बढ़ाने में योगदान कर सकते हैं बल्कि राष्ट्रीय उन्नति में भी भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर सेव माइक्रोफाइनेंस के स्टेट हेड विनय पाण्डेय ने कहा कि चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत स्थानीय क्षेत्रों में ही नियुक्त किया जाएगा। सेव माइक्रोफाइनेंस के जोनल एच.आर किशन सेठ ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को जॉब के दौरान रहने, खाने की सुविधा भी मिलेगी। आयोजन में प्रतिभागियों हेतु जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। प्राचार्य दीपक मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक पवन दूबे द्वारा युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने और उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान करने का कार्य क्षेत्र में प्रसंशनीय रूप में चहुंओर फैल रहा है। जिसकी सराहना युवाओं से लेकर उनके परिजन भी कर रहे है।