राष्ट्र के निर्माण में बच्चों की होती है महत्वपूर्ण भूमिका,75 विद्यार्थी पुरस्कृत हुए

152

डाक टाइम्स न्यूज कप्तानगंज। जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत कप्तानगंज में स्थित जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज में दिनाँक 17 मार्च 2025 को सर्टिफिकेट अवार्ड सेरेमनी 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनके कौशल और प्रतिभा का सम्मान और करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्चन से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, फाग गीत सहित अनेक मनोहरी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़ व हाटा विधायक मोहन वर्मा की रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के कौशल और प्रतिभा का सम्मान करते हैं हुए हाटा के विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उन्होंने कहा कि भारत के भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध पूर्ण दिशा में वहीं बच्चें आगे ले जाते हैं जो संस्कारवान और धैर्यवान विद्यार्थी होते हैं। विधायक विनय प्रकाश गोंड़ ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने से ही देश की प्रगति और समृद्धि संभव है। जिससे बच्चों सहित देश का सर्वांगीण विकास हो सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया। पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों में प्रमुख रूप से मधुलिका गोंड़, आयुष गोविंद राव, रितिका सिंह, अमन प्रताप यादव, रंजना, दीक्षा कुशवाहा, नवीन शर्मा खुशी गुप्ता, अनन्या कुशवाहा सहित कुल 75 विद्यार्थी पुरस्कृत हुए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य हरी लाल कुशवाहा, सत्यम कुशवाहा, जेपी रावत जवाहर प्रसाद, राजेश गोंड़ सहित अनेक अध्यापक एवं गणमान्य उपस्थित रहे।