सांसद, विधायक ने खड्डा चीनी मिल के पेराई सत्र का किया शुभारंभ

202

डाक टाइम्स न्यूज ।

खड्डा कस्बे में स्थित आईपीएल चीनी मिल के पेराई सत्र 2024-25 का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बृहस्पतिवार को सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे , विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, उप जिलाधिकारी खड्डा ऋषभ पुण्डीर व प्रबन्धक एनपी सिंह द्वारा संयुक्त रुप से डोंगा पूजन के बाद उसमें गन्ना डालकर किया गया । गुरुवार को चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक एनपी सिंह व केन मैनेजर सुधीर कुमार ने पुरोहितों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलपुर्जों का विधिवत पूजन किया । इसके बाद सासंद , विधायक , एसडीएम ने डोंगे में गन्ना डालकर तथा सायरन का बटन दबाकर पेराई सत्र की शुरुआत की ।