निजी पोखरे में मिली लाश, फैली सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस

365

डाक टाइम्स न्यूज कप्तानगंज 

कप्तानगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति के निजी पोखरे में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पोखरभिन्डा नंबर एक में सुम्हाखोर निवासी नंदलाल सिंह अपने तीनों बेटों श्याम सुन्दर सिंह,सत्य प्रकाश सिंह और घनश्याम सिंह के नाम से जमीन खरीद कर पोखरा खुदवाकर हैचरी और मछली पालने का व्यवसाय करते हैं। मंगलवार की रात में कुछ व्यक्ति मछली चोरी करने के इरादे से पोखरे में घुस गये, पोखरे की रखवाली हेतु कुत्ता पाल रखा गया है, रात में जैसे ही तालाब में हलचल की आवाज आई तो कुत्ता जोर जोर से भौकने लगा, आवाज सुनकर ये लोग पोखरे की तरफ गये। तबतक कुत्ता पोखरभिन्डा निवासी विक्रम के अट्ठारह वर्षीय बेटे यशपाल को काट लिया, रात में ही पीआरबी पुलिस मौके पर पहुँची और तहरीर पर यशपाल की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को दोपहर बाद पोखरे एक व्यक्ति की लाश उतराती हुई नजर आई। पोखरे के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर कप्तानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक धनबीर सिंह अपने सहयोगी उपनिरीक्षक उदयराज यादव, जयराम सिंह, अरविन्द मौर्या, अविनाश राय, संतोष चौहान, मुकेश कुमार यादव के साथ पहुंच कर पोखरे से लाश को बाहर निकलवाया और शिनाख्त कराई, तभी भीड़ मे से किसी ने लाश की पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खभराभार निवासी बंगाली केवट के भाई स्वर्गीय परदेशी केवट के पुत्र अट्ठाईस वर्षीय मनीष केवट के रुप में की। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से मौत हुई मालूम पड़ रहा है, सही बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।