उत्तर प्रदेश और बिहार के विकास को मिली नई दिशा, बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत ट्रेन हरी झंडी दिखाकर हुआ शुभारम्भ

85

Daktimes News । दिनाँक 18 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दरभंगा और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) एवं राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली व बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनन्द विहार टर्मिनल) तक नई अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ पूर्वी भारत की प्रगति और परिवहन क्षेत्र में अभूतपूर्व उन्नति का प्रतीक है। इस उपलब्धी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि निःसंदेह, ‘अमृत काल’ में विकसित हो रहे ‘नए भारत’ की यह रेल क्रांति देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के मध्य कनेक्टिविटी, व्यापार और पर्यटन क्षेत्र को नई गति प्रदान करेगी। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न को साकार करने वाली इस ऐतिहासिक सौगात के लिए देश के प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार। इस सुअवसर पर कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे ने कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर उपस्थित होकर बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच आवागमन को सुगम बनाएगी और दोनों राज्यों के लोगों के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्तों को भी नई मजबूती देगी। यह ट्रेन विकास की पटरी पर नई रफ्तार का प्रतीक है। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, सहायक मंडल इंजीनियर मनीष तिवारी, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार, मुकेश कुमार आशिटेंड कमांडेंट, विजलेंन्स आफिसर रामा शंकर गुप्ता, पूर्व विधायक दीप लाल भारती, विधायक विनय प्रकाश गौड़, मण्डल अध्यक्ष आनंद मिश्रा, हरेराम गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष विजय खेतान, राधेश्याम पासवान, विशाल सिंह, प्रधान राज कमल मद्धेशिया, वीरेंदर गुप्ता, प्रधान अम्भिका गुप्ता, मोनू कनोजिया सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।