डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
आज दिनांक 25-11-2024 को जनपद कुशीनगर के रामकोला विकास खण्ड के ग्राम सभा देवरिया बाबू टोला पाण्डेय छपरा में वेस्ट डिकम्पोजर का वितरण किसान नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक मारकन्डेय तिवारी द्वारा नि:शुल्क किया गया। सहायक तकनीकी प्रबंधक ने किसानों को बताया की इस डिकम्पोजर को बीस लीटर पानी एक प्लास्टिक के बर्तन में घोलकर एक सप्ताह छोड़ दे उसके बाद इस पानी को एक सौ अस्सी लीटर पानी में मिलाकर धान की पराली या फसल अवशेषों में छिड़क दे। इसके छिड़काव से पराली और फसल अवशेष सड़ जाएगा जो किसानों के खेतों में जैविक खाद का काम करेगा। वही किसान नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्री सिंह ने किसानों को सलाह दिया की आप लोग पराली और फसल अवशेषों को न जलाए ताकि सरकार द्वारा इसे जलाने पर जो जुर्माना लग रहा है उससे बचे और इस विधि को अपना कर खेती करें। इस विधि को अपनाने से खेतों में उर्वरा शक्ति तो बढ़ती ही है साथ ही साथ जल धारण क्षमता भी बढ़ता है। इस मौके पर किसान ईश्वर शरण कुशवाहा, श्रीराम कुशवाहा, जालन्धर, हरेन्द्र मौर्या, राजिंदर मौर्या,गोलई प्रसाद, कीर्तन प्रसाद, मिठाई प्रसाद, रुपई शर्मा, प्रभावती देवी, शारदा देवी,फूलमती, बासमती के साथ साथ अन्य किसान मौजूद रहे।