बाल कार्निवाल कार्यक्रम में सांसद विजय दूबे ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन

267

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

मिशन शक्ति अंतर्गत दिनांक 14 नवंबर 2024 को जिला स्टेडियम रविन्द्रनगर धूस में बाल कार्निवाल का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय सिरसिया हेतिमपुर, स्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय कसया, सुकरौली, सेवरही, विशुनपुरा, हाटा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय रविन्द्रनगर के सैकड़ों बच्चों द्वारा प्रतिभाग कर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में दौरान सांसद द्वारा शासन स्तर से संचालित महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आर्शीवचन प्रदान किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त बच्चों को ट्रॉफी, मेडल, जलपान एवं शिक्षकगण को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांसद के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्र प्रकाश यादव चमन, रामानुज मिश्रा, कुणाल राव, डा० आदर्शधर दूबे, विजय तिवारी तथा रवि निषाद जिला क्रीडा अधिकारी कुशीनगर,  विनय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी कुशीनगर, प्रसिद्ध कुमार राहुल के साथ-साथ अभिषेक कुमार सिंह प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) कुशीनगर, श्रीमती रीता यादव सेंटर मैनेजर वन स्टाफ सेंटर, राहुल कुमार केस वर्कर चाइल्ड हेल्पलाइन कुशीनगर, मुनीष कुमार कुशवाहा कंप्यूटर ऑपरेटर वन स्टाप सेन्टर, राजू कुमार सामाजिक कार्यकर्ता, विनय कुमार संरक्षण अधिकारी, बाल संरक्षण इकाई, कुशीनगर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार सिंह द्वारा किया गया।