कांती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज में बाल मेले का भव्य आयोजन, बच्चों ने लगाया स्टॉल शिक्षकों और अभिभावकों ने की खरीददारी

253

डाक टाइम्स न्यूज खड्डा कुशीनगर।

आज दिनांक 14 नवंबर को कांति देवी इंटर कॉलेज सोहरौना में बाल मेले का वृहद आयोजन विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग और अभिभावकों पहुँचे और खरीदारी की। आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस है, जिसे बाल दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा मेले में विभिन्न प्रकार की दुकान और सामानों की बिक्री की गई। इस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेडिसिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर जितेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में गणेश कुशवाहा ग्राम प्रधान अहिरौली व सुनील प्रजापति प्रधान प्रतिनिधि सोहरौना व प्रवक्ता कोटवा इंटर कॉलेज , लल्लन गुप्ता पत्रकार द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मेले में खाने-पीने, खिलौने ,काफी ,पुस्तक व सौंदर्य प्रसाधन

  सहित इत्यादि दुकाने लगाई गई। विद्यालय के प्रबंधक रामनरेश चौरसिया तथा प्रधानाचार्य ओम प्रकाश चौरसिया ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी साथ ही बताया कि बाल दिवस देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा बच्चों से अपार प्रेम करने की याद दिलाता है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं व कर्मचारी गण सहित अन्य गणमान्य लोगों ने इस मेले में पधार कर बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनके समानों की खरीदारी भी की।