डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
जिला गन्ना अधिकारी ने जनपद-कुशीनगर के समस्त गन्ना कृषकों से अपील किया जाता है कि गन्ना आयुक्त उ.प्र. लखनऊ द्वारा आवंटित चीनी मिलों को ही अपने गन्ने की आपूर्ति की जाय। किसी भी दशा में अपने गन्ने की आपूर्ति अन्य चीनी मिलों / बिहार राज्य की चीनी मिलों को गन्ने की आपूर्ति कदापि न किया जाय। गन्ना कृषक किसी भी दशा में गन्ना बिचौलियों / गन्ना मॉफिआयों के माध्यम से गन्ने की आपूर्ति कदापि न करें, केवल चीनी मिलों / गन्ना समितियों के माध्यम से आपके पंजीकृत मोबाईल पर प्राप्त एस.एम.एस. वैध पर्ची पर ही सम्बन्धित चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। जनपद की चीनी मिल रामकोला (पी.) दिनांक 13.11.2024 को पेराई कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है एवं चीनी मिल ढाढ़ा बुजुर्ग (हाटा) द्वारा दिनांक 17.11.2024 को पेराई कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा, जिस हेतु गन्ना समितियों द्वारा प्रेषित इण्डेन्ट के अनुसार चीनी मिल द्वारा पर्ची भी जारी किया जा चुका है तथा जनपद के अन्य चीनी मिलें क्रमशः चीनी मिल खड्डा एवं सेवरही अतिशीघ्र पेराई कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए जनपद-कुशीनगर के समस्त गन्ना कृषकों से पुनः अपील किया जाता है कि किसी भी दशा में अपने गन्ने की आपूर्ति अन्य चीनी मिलों/ बिहार राज्य की चीनी मिलों को गन्ने की आपूर्ति कदापि न किया जाय। यदि जॉच के दौरान गन्ना कृषकों द्वारा अवैध रूप से अपने आवंटित चीनी मिल को छोड़कर अन्य किसी चीनी मिलों / बिहार राज्य की चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति करते हुए पाया जाता है, तो गन्ना आपूर्ति कृषक के साथ-साथ संबंधित चीनी मिल के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सकती है।