डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा आज जनसुनवाई /जनता दर्शन में आए जनता की विभिन्न प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने के उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई सहित विभिन्न कार्यालयों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को यह निर्देशित भी किया कि जन सुनवाई के दौरान कोई भी शिकायतकर्ता अगर आता है तो उसकी शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए नियमानुसार निस्तारण किया जाए, समस्त अधिकारी जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुने तथा उसका निस्तारण करें शासन के मंशानुरूप जन समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। सभी कार्यालयध्यक्ष प्रातः 10:00 बजे से जनता दर्शन के दौरान अपने क्षेत्र की समस्याएं सुनें एवं शिकायतकर्ता की समस्या को स्वतः संज्ञान ले और उसका नियमानुसार संवेदनशील होकर निस्तारण करें। कलेक्ट्रेट निरीक्षण दौरान नजारथ, जिला आपूर्ति कार्यालय, कलेक्ट्रेट प्रांगण, भूलेख रिकॉर्ड रूम सहित कलेक्ट्रेट सभागार व अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर संबंधित कार्याल्यध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने साफ- सफाई व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त रखने, विद्युत संयोजन व्यवस्था को बेहतर करने, अग्नि के सुरक्षात्मक उपायों के दृष्टिगत फायर एक्सटिंगुशर (आग बुझाने के यंत्र) को अद्यतन करते हुए आवश्यतानुसार रीफिल कराने, कलेक्ट्रेट के बाह्य परिसर के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आगंतुकों/ आए हुए गणमान्यों के लिए पार्किंग व्यवस्था निर्धारित करने सहित निष्प्रयोज्य, अनुपयोगी उपकरणों/सामानों को नीलामी कराने व रिकार्ड रूम में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने तथा उचित स्थान पर लगाने एवं परगना/ तहसीलवार पत्रावलियों को बेहतर रख रखाव के संबंध में प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की कुल नक्शे, डिजिटलाइज्ड नक्शे, कुल ग्राम, आबाद तथा गैर आबाद ग्रामों की संख्या का एक संक्षिप्त विवरण बना लें जिससे की रिकॉर्ड रूम उपस्थित अभिलेखों को आसानी से समझा जा सकें। निरीक्षण के उपरांत पुनः आए हुए फरियादियों की समस्याओं को जिलाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक एक एक कर सुना एवं त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, प्रेम कुमार राय, उपजिलाधिकारी श्री अनिल , मो जफर, प्रशासनिक अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट नाजिर बृजेश गौतम सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।