गन्ना समिति चुनाव मे दिउलिया मनिया छपरा और देवरिया बाबू से डायरेक्टर पद पर निर्विरोध हुए डेलिकेट संतोष कुशवाहा और रामाश्रय /ढोढइ

106

डाक टाइम्स न्यूज

जनपद कुशीनगर मे वर्तमान समय मे जहा सभी दुर्गा पूजा मे कार्यक्रम मे व्यस्त थे, वही दूसरी तरफ सभी गन्ना समितियों पर डेलिकेट और डायरेक्टर पद के लिए चुनाव मे प्रत्याशी अपनी लोहा मनवाने मे लगे है। विकास खण्ड रामकोला के ग्रामसभा दिउलिया मनिया छपरा से संतोष कुशवाहा डेलिकेट मे भी निर्विरोध चुनाव जीते थे और डायरेकट्री पद पर भी निर्विरोध चयनित हुए उनके विपक्ष मे एक पर्चा दाखिल हुआ था, देवरिया बाबु सेक्टर के फुलवरिया से रामाश्रय कुशवाहा भी डायरेक्टर पद पर निर्विरोध घोसित हुए, दोनो जगह विकास खण्ड रामकोला के ब्लॉक प्रमुख पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के सुपुत्र दिग्विजय सिंह लक्षमण की सहमति से दोनो कुशवाहा को निर्विरोध चुना गया। लक्ष्मीगंज समिति से डायरेक्टर पद पर 09 लोग निर्विरोध चुने गये।