दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु कैंप का होगा आयोजन

105

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के 06 से 14 वय वर्ग के विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये जानें हेतु मेडिकल कैम्प के 05  पी०एम०श्री० योजना के अर्न्तगत 11 एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किये जानें की अपेक्षा की गयी है, कैम्प के शासनादेशानुसार चिकित्साधिकारियो को कैम्प स्थल तक सुरक्षित ले कर जाने व ले कर आने के साथ ही वहाँ बैठने व जलपान की उत्तम व्यवस्था की जाय।उक्त के क्रम में तिथियों में निर्धारित ब्लाको के दिव्यांग बच्चो के विवरण अनुसार चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गई है। उन्होंने सभी चिकित्साधिकारियो को निर्देशित किया है कि भारत सरकार की साइट www.swavalambancard.com पर से अवेदन किये हुवे हार्ड कापी पर ही दिव्यांग्ता की प्रकार, डायग्नोस्टिक व प्रतिशत लिखें। दिव्यांग बच्चो को उक्त तिथि को सम्बन्धित चिकित्साधिकरी उपस्थित होकर दिव्याांगता प्रमाण पत्र जारी करना सुनिश्चित करें।दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विकास खंड पडरौना अंतर्गत मेडिकल कैंप व पीएम श्री योजना के तहत कंपोजिट विद्यालय देवरिया पांडेय के कंपोजिट विद्यालय में दिनांक 14.अक्टूबर को, विकास खंड विशुनपुरा के ग्राम मनिकौर के कंपोजिट विद्यालय में दिनांक 16 अक्टुबर को, दुदही क्षेत्र के ग्राम विशुनपुरा के कंपोजिट विद्यालय बरिया पट्टी में 18 अक्टूबर को,सेवरही क्षेत्र के ग्राम फागू छपरा के कंपोजिट विद्यालय में 21 अक्टूबर को,तमकुहीराज क्षेत्र के ग्राम बसडिला पाण्डेय के कंपोजिट विद्यालय में 23 अक्टूबर को,फाजिलनगर क्षेत्र के ग्राम बनकटा बाजार के कंपोजिट विद्यालय में 25 अक्टूबर को,कसया क्षेत्र के ग्राम बरवा बाजार के कंपोजिट विद्यालय में 28 अक्टूबर को, हाटा के ग्राम नरकटिया के प्रा0 वि0 में 29 अक्टूबर को, सुकरौली के ग्राम जेलही टोला के प्रा0 वि0 में 04 नवंबर को,मोतीचक अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय मोतीचक में 05 नवंबर को,कप्तानगंज के ग्राम प्रा 0वि0 ख़भरा भार में 11 नवंबर को, रामकोला के ग्राम अमडरिया के कंपोजिट विद्यालय में 13 नवंबर को, नेबुआ नौरंगिया के ग्राम कठीनहिया के कंपोजिट विद्यालय में 18 नवंबर को, विकास खंड खड्डा के ग्राम कंपोजिट विद्यालय मिश्रौली में 20 नवंबर 2024 को कैंप के माध्यम से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। प्रत्येक कैंप में 04 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें आर्थो, ई एन टी,नेत्र सर्जन व पीडिया के विशेषज्ञ रहेंगे।