खड्डा : प्रधानमंत्री आवास में हुआ भ्रष्टाचार, लखनऊ से खड्डा पहुंची टीम ने किया जांच, पाई गई अनियमितता

505

डाक टाइम्स न्यूज खड्डा कुशीनगर ।

सरकार की मंशा है कि हर घर को आवास मिले और लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं लाभ मिले। जनपद कुशीनगर में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर हुए भ्रष्टाचार और आवास देने में रिश्वत का मामला अब मुख्यमंत्री तक पहुंच चुका है। सीएम के आदेश के बाद प्रधानमंत्री आवास में हुए भ्रष्टाचार की जांच शुरू होने से जनपद कुशीनगर में हड़कंप मच गया।

मामला जनपद कुशीनगर के खड्डा विकासखंड के ग्राम सभा, सोहरौना, सिसवा गोपाल का है। रामकोला के पूर्व विधायक मदन गोविंद राव ने सीएम के संज्ञान में डालकर प्रधानमंत्री आवास में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा को उजागर किया है। प्रधानमंत्री आवास में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने पहुची ग्राम्य विकास विभाग लखनऊ की उपायुक्त श्रीमती सुमनलता जब ग्राम सभा सोहरौना और सिसवा गोपाल में पहुंची तो सच्चाई उनके भी आंख से छुप ना पाई। ग्रामीणों का आरोप है कि वह पात्र होते हुए भी उन्हें ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा अपात्र कर दिया जाता है और प्रधानमंत्री आवास दिलवाने के नाम पर कई हजारों रुपए की डिमांड की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि जब वह रू 20000 से ₹30000 नहीं देते हैं तो उन्हें पात्र होते हुए भी अपात्र कर उनका आवास काट दिया जाता है जबकि दो मंजिला मकान और संसाधनों से संपन्न लोगों को अपात्र होने के बावजूद रिश्वत लेकर आवास दे दिया जाता है। ग्रामीण और पत्रकार के सवालों से सोहरौना ग्राम सभा के सचिव बिल्कुल मूकबधिर हो गए उनके पास किसी भी सवालों का जवाब नहीं मिला। जो यह इंगित करता है कि प्रधानमंत्री आवास में वास्तव में भ्रष्टाचार और घोटाला हुआ है। जांच अधिकारी सुमन लता ने बताया कि ग्राम सभा सोहरौना और सिसवा गोपाल में जांच की गई तो प्रारंभिक स्तर में जो मेरे द्वारा देखा गया उसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली है जो झोपड़ी, छप्पर आदि में रह रहे हैं उन्हें आवास नहीं दिया गया और अपात्र घोषित किया गया। मेरे द्वारा जांच की जा रही है जांच में दोषी पाए जाने वाले जिम्मेदारों की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।