डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ।
खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में मछली दिलाने का बहाना बनाकर एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा छः साल की बच्ची को घर से दूर नहर किनारे झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। बच्ची के चीखने चिल्लाने पर गांव के बाजार से लौट रहे लोगों ने आरोपी को पकड़ कर गांव लाया । मौके पर भारी भीड़ जुट गई। मामला दो संप्रदाय में होने के कारण आरोपी के प्रति ग्रामीण काफी आक्रोशित रहे । सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम , सीओ , थानाध्यक्ष खड्डा , हनुमानगंज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया । आरोपी अधेड़ व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाने ले गई है । ग्रामीण आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे । सूचना पर एसडीएम ऋषभ पुण्डीर , सीओ उमेश चन्द्र भट्ट भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और आरोपी अधेड़ को हिरासत में लेकर थाने भेजा गया । पुलिस बच्ची और उसकी मां को भी थाने ले गई है । परिजन थाने पहुंचकर तहरीर आदि कार्रवाई में जुटे हैं। एसडीएम ऋषभ पुण्डीर ने बताया कि प्रकरण की जांच करा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।