डाक टाइम्स न्यूज पोर्टल कप्तानगंज कुशीनगर ।
गरीब, असहाय, मजदूर और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देना सरकार की मंशा है। सरकार लाख प्रयास कर लें लेकिन सरकार की मंशा पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी पानी फ़ेरते हुए नजर आ रहे हैं और सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं। मामला विकास खण्ड कप्तानगंज का है, जहा के कई गांवों में पात्रता सूची को दरकिनार कर अपात्रों को आवास दिया गया है । शासन के निर्देश पर लखनऊ से आई जांच टीम नें ग्रामीणों से पूछताछ में यह हकीकत सामने आया है। शुक्रवार को दूसरे दिन जांच टीम सबसे पहले
कप्तानगंज के कारीतीन गांव में मौके पर पहुंची तथा जांचकर हकीकत जानी । पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव की शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच का निर्देश दिया है । ग्राम विकास विभाग लखनऊ की उपायुक्त नामित अधिकारी सुमनलता ने विकास खण्ड कप्तानगंज से जांच शुरू की तो ग्राम सभा कारीतीन व पेमली में पात्र होते हुए भी आवास से बंचित करने की जानकारी मिली ।इसके बाद गांव में दर्जनों लोगों से जांच टीम ने बातचीत कर जानकारी ली। सभी को वास्तव में पात्र होते हुए भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभ से बंचित कर दिया गया है । उपायुक्त हकीकत देख काफी नाराज दिखी । डिप्टी कमिश्नर ग्राम विकास लखनऊ मण्डल ने बताया शिकायत की बिन्दूवार निष्पक्षता से जांच की गई है । जांच रिपोर्ट शीघ्र ही शासन को प्रेषित कर दी जायेगी। शिकायतकर्ता पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने बताया शासन के निर्देश पर 2014-15 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बिन्दूवार जांचकर पात्रता सूची बनाई गई थी। जिसे वित्तीय 2018-19 में भारी धन उगाही कर बदल कर दूसरी सूची बनाकर अपात्रों को बड़ी संख्या में नई सूची में शामिल कर लिया गया ।पात्र प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से बंचित हो गये । जिनमें से कुछ ने स्थानीय स्तर पर शिकायत करने के बाद थक हारकर महिलाओं का जेवर तथा जमीन गिरवी रखकर या बेचकर अपने रहने के लिए आवास बना लिया है । शासन के निर्देश पर जांच की जा रही है यदि जांच से ग्रामवासी संतुष्ट नही होगें तथा भ्रष्टाचार को दबाने छिपाने का प्रयास होगा तो मैं पुन: माननीय मुख्य मंत्री से मिलकर दूसरी टीम से व्यापक जांच कराने का अनुरोध करूगां । प्रधानमंत्री आवास आबंटन के भ्रष्टाचार में ब्लाक एव जिला स्तर संबंधित अधिकारी साझेदार हो सकते है । वैसे जांच की निष्पक्षता पर मुझे भरोसा है । जांच अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त विषयक में जांच कर अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच कर जिम्मेदारों की रिपोर्ट शासन को भेजा जाएगा। इस दौरान बीडीओ प्रवीण कुमार शुक्ला, आईएसबी प्रमोद कुमार सिंह जांच टीम के साथ मौजूद रहे है ।