सरस्वती देवी महाविद्यालय के फार्मेसी विभाग के छात्रों ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

274

डाक टाइम्स न्यूज़ समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत खड्डा में स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय  के फार्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा दिनाँक 7 सितम्बर 2024 को खड्डा तहसील के छितौनी नगर पंचायत एवं भुजौली बुजुर्ग

ग्रामसभा में निःशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य दीपक मिश्रा ने बताया कि इस शिविर में प्रशिक्षुओं द्वारा ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर टेस्ट, बी.एम.आई परीक्षण, पल्स रेट एवं ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई। प्रत्येक शिविर में विशेषज्ञों द्वारा निदान एवं उपचार परामर्श देते हुए निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। छितौनी नगर पंचायत के वार्ड न.9 स्थित शिविर में 152 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य जांच हेतु पंजीकरण

कराया जबकि भुजौली बुजुर्ग के ग्राम पंचायत भवन में स्थित शिविर में 80 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य जांच कराई। महाविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा आयोजित इस शरीर में कुल 232 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। छितौनी नगर पंचायत स्थित शिविर में प्रमुख रूप से अबूजर, राहुल, दयानंद, विशाल, दूधनाथ, अमित , इंद्रजीत आदि प्रशिक्षुओं ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया जबकि भुजौली बुजुर्ग स्थित शिविर में रितिका, रिंजू, चांदनी,  नाजरा, स्मृति, रुनझुन, समीना आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहीं। इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने सभी प्रशिक्षुओं एवं विशेषज्ञों के प्रति शिविर के कुशल संचालन हेतु आभार प्रकट किया।