जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 सितंबर 2024 को अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु किया गया समीक्षा बैठक

51

दिनांक 6 सितंबर 2024 को मोहम्मद रिजवान अहमद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.09.2024 में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु जनपद के समस्त तहसीलदारों के साथ लोक अदालत की तैयारियो की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मोहम्मद रिजवान अहमद जनपद के समस्त तहसीलदारों को अधिक से अधिक वादों को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। सदर तहसीलदार पूर्णिमा सिंह द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी मोहम्मद रिजवान अहमद को पिछले लोक अदालत से अधिक मामलों के निस्तारण का आश्वासन दिया गया। साथही यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार तहसील स्तर पर किया जा रहा है। इस बैठक में तहसीलदार पडरौना पूर्णिमा सिंह तहसीलदार हाटा नरेंद्र राम तहसीलदार खड्डा महेश कुमार नायब तहसीलदार तमकुहीराज लक्ष्मी वर्मा तहसीलदार कप्तांगज के पेशकर सूरज यादव व तहसीलदार कसया के पेशकार अकरम अली एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के लिपिक राजकुमार वर्मा उपस्थित रहे।