उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रभारी मंत्री ने एसडीएम खड्डा ऋषभ पुंडीर को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

612

डाक टाइम्स न्यूज़ समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।

बाढ़ के कारण फंसे हुए लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन में उत्कृष्ट कार्य करने पर राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश ने एसडीएम खड्डा ऋषभ पुंडीर को प्रशंसा पत्र देकर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की है। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि पीड़ितों की समस्या का त्वरित समाधान करने व 10 से 15 साल से लंबित चले आ रहे मामलों का निस्तारण करने तथा अवैध रूप से अतिक्रमण किए गए सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने गरीब, असहाय और पीड़ितों को न्याय दिलाने वाले सहित अन्य मामलों में सजकता से अपने विवेक का प्रयोग कर निस्तारण करने पर जनता में प्रशंसा की और सकारात्मक चर्चा से विख्यात एसडीएम खड्डा ऋषभ पुंडीर को आज राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशंसा पत्र जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 सतीश चंद्र शर्मा के हाथों प्रदान किया गया। दिनांक 7 जुलाई 2024 को जनपद कुशीनगर के खड्डा में ग्राम सभा नारायणपुर के निकट बड़ी गंडक नदी के दियरा में बाढ़ के कारण फंसे हुए लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन में उत्कृष्ट कार्य करने व राहत कार्य में विशिष्ट योगदान हेतु उप जिलाधिकारी खड्डा ऋषभ पुंडीर की भूरि भूरि प्रशंसा पत्र देकर की गई है। एसडीएम ऋषभ पुंडीर ने कहा कि कि 7 जुलाई की मध्य रात्रि को गंडक नदी के प्रवाह के बीच फंसे “91 लोगों” को बचाने वाले बचाव अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त से प्रशंसा पत्र प्राप्त करने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि यह पत्र खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री द्वारा सम्मानित करते हुए प्रदान किया गया।