259 टीमें घर घर खोजेगी टीबी रोगी

117

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

जिला क्षय रोग अधिकारी एस एन त्रिपाठी ने बताया कि जनपद कुशीनगर में 9 सितंबर से जिले में घर घर टीबी अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 9 सितंबर से प्रारंभ होकर 20 सितंबर तक चलेगा। टीबी के लक्षण वाले मरीजों की ब्लॉकवार घर घर स्क्रीनिग के लिए विभाग ने 259 टीमें और 53 सुपरवाइजर की जिम्मेदारी सौंपी है। सक्रिय टीबी खोज अभियान 8,94,330 की आबादी में चलाया जाना है।यह बातें जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा प्रेस वार्ता में बताई गई।सक्रिय टीबी खोज अभियान के अंतर्गत जांच के दौरान जांच में टीबी की पुष्टि होने पर मरीजों को 72 घंटे के अंदर ईलाज शुरू किया जाएगा। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंर्तगत स्वास्थ्य विभाग 9 सितंबर से 20 सितंबर तक सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान चलाने जा रही है। अभियान में मालिन बस्ती,अनाथालय, वृद्धा आश्रम, मदरसा नवोदय विद्यालय, सब्जी मंडी, फलमंडी, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट, ईट भट्ठे , साप्ताहिक मार्केट इत्यादि जगहों पर चलाया जाएगा। इस अभियान की सफलता के लिए 259 टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद के सभी ब्लॉकों की 8,94,330 आबादी में चलाए जाने वाले सक्रिय टीबी खोज अभियान के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर लक्षणों वाले टीबी मरीजों की स्क्रिनिग की तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर टीबी के लक्षणों के आधार पर मरीजों को चिन्हित करेंगे। इसके लिए टीम के सभी सदस्यों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है। साथ ही एलटी/एलए को बलगम जांच हेतु माइक्रोस्कोपी, टूनाट एवम सी बी नाट जांच का भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जांच में टीबी की पुष्टि होने पर मरीजों की एचआईवी,ब्लड शुगर, यूडीएसटी की जांच की जाएगी और 72 घंटे में ईलाज शुरू कर दी जाएगी साथ ही चिन्हित टीबी मरीज को पोषण भत्ता भी दिया जायेगा।

क्षय रोग के लक्षण
1,दो सप्ताह से खांसी का आना।
2,बुखार आना।
3,भूख न लगना।
4,वजन घटना।
5,सीने में दर्द होना।
6,रात में पसीना आना।

इस अवसर पर जिला पीपीएम समन्वयक नितेश राय,जिला टीबी एचआईवी समन्वयक चंद्रशेखर यादव, एसटीएस विवेक कुमार डाटा मैनेजर अरमान साहब, टीबी एचवी राकेश सिंह,लेखाकार कमलाशंकर पाण्डेय,अनिल सिंह व दीपक दुबे आदि उपस्थित रहे व टीबी की अन्य जानकारी दी गई।