डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।
सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान के अंतर्गत दिनांक 5 सितंबर 2024 को कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा नौगांव में भीटा खाते की सुरक्षित भूमि गाटा संख्या 130 से उप जिलाधिकारी खड्डा ऋषभ पुंडीर ने अतिक्रमण को हटवाया। तहसील प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करते हुए सुरक्षित किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी ऋषभ पुंडीर ने बताया कि पूर्व में इस जमीन के बाबत खरीद-विक्री भी की गयी है जो पूर्णतः अवैधानिक और नियमों का उल्लंघन है। इस भूमि के संबंध में न्यायालय तहसीलदार खड्डा के आदेश के अनुसार बेदखली का आदेश पारित किया गया था, जिसके क्रियान्वयन के सम्बंध में लगातार प्रार्थना पत्र एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किए जा रहे थे, हाल ही में दिनांक 31 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसके तहत राजस्व टीम का गठन करते हुए नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में टीम बनाई गई और दिनांक 5 सितंबर 2024 को मौके पर उप जिला अधिकारी खड्डा, क्षेत्राधिकारी खड्डा , थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया, थानाध्यक्ष हनुमानगंज और पी0ए0सी0 के साथ संबंधित भूमि को अधिग्रहण मुक्त करने की कार्यवाही करते हुए सरकारी जमीन को पूरी तरीके से सुरक्षित करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया और ग्राम प्रधान में भूमि प्रबंधन समिति को सुपुर्द किया गया। पूरी प्रक्रिया कार्यवाही शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई।